7 Tips for kissing your girlfriend- जा रहे हैं पार्टनर को किस करने, तो जान लें ये कुछ जरुरी बातें
आज के युवा सोचते है कि अगर आपके बीच किस न हुई तो आपका रिलेशन स्ट्रॉंग नहीं होगा। आप चाहे प्यार के मामले में जितने भी बड़े खिलाड़ी हो, लेकिन आपकी एक गलती दूसरें के सामने आपको शर्मिंदा कर सकती है। जी हां अगर आप अपने पार्टनर को किस कर रहे है, तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें। जिससे कि आपको शर्मिंदा न होने पड़े.....
सांस की बदबू ( bad breath )
यह सबसे जरुरी चीज है। कि किस करने के समय आपके मुंह से बदबू न आ रही है। इससे आपका इप्रेशन पार्टनर के सामने खराब हो सकता है। इसलिए थोड़ा सा ध्यान रखें।
लिपस्टिक का इस्तेमाल ( use lipstick )
कई बार होता है कि हम अपने पार्टनर को किस करते है और इतनी ज्यादा लिपस्टिक लगाएं होते है कि वह आपके और आपके पार्टनर दोनों के चेहरे में लग जाती है। जो कि देखने में बहुत ही खराब लगेगा।
न खोलें ज्यादा मुंह ( don't open your mouth too much )
लड़कियां ये अच्छी तरह से जानती है कि किस करने से आपकी विचारधारा कैसी है। इसलिए कभी भी ज्यादा मुंह खोलकर किस न करें। इससे उसे लगेगा कि आप झपट्टा मार रहें।
न करें स्मोकिंग ( don't smoke )
कई लोगों की आदत होती है कि स्मोकिंग के बाद किस करते है। थोड़ी की सही नहीं है, इसलिए किस करने से पहले स्मोकिंग न करें।
फटे होठों से किस (kiss with chapped lips)
अगर आपके होठ फटे हो, तो किस करने से बचे। इसलिए क्योंकि इससे आपके फटे होठों में दर्द भी हो सकता है। जो कि एक बुरा अनुभव होगा।
किस से पहले शेव ( shave before )
कई लोग होते है कि किस करते तो है लेकिन शेविंग नहीं करते है। जो कि आपके पार्टनर के चेहरे में चुभ सकती है। जिससे कि वह मुंह फेर सकती है। इसलिए किस करने से पहले शेव जरुर करें।
पब्लिक जगहों पर न करें किस ( Do not kiss in public places )
आप अपनी दोस्त के लिए दीवाने हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप भूल जाएं कि आप कहां हैं। पब्लिक प्लेस में कभी भी फ्रेंच किस न करें। इससे लोगों का ध्यान आपकी और पड़ सकता है। जो कि सही नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: