इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर. खान यानी केआरके (KRK) ने कुछ ट्वीट्स किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। KRK हमेशा से ही विवादित बयान और ट्वीट्स करने के लिए जाने जाते हैं। हाल में उन्होंने कुछ ऐसे ही ट्वीट्स किए हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने दावा किया है कि उनको धमकाया गया और मारने की कोशिश भी की गई। उनके इन ट्वीट्स पर काफी रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं।
इसके बाद एक्टर आगे लिखते हैं कि 'फिर मेरी अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए पूरा बॉलीवुड मुझे क्यों मारना चाहता है। मेरी अभिव्यक्ति की आजादी को रोकने के लिए अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और वाशु भगनानी वगैरह कोर्ट क्यों गए'। केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर उनके पक्ष में भी बात कर रहे हैं तो, कुछ इसके लिए उनकी लताड़ भी लगा रहे हैं।
इसके अलावा एक्टर ने हाल में एक ट्वीट करते हुए कहा था कि 'मेरे वकीलों ने एफआईआर रद्द करने के लिए पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। एक बार यह हो जाने के बाद मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दुनिया को बताउंगा कि मेरी सुपारी किसने दी। और किसने मुझे जेल में मारने की कोशिश की। एक अभिनेता, एक राजनेता और एक पुलिस अधिकारी ने मेरे खिलाफ साजिश रची थी'।
Post A Comment:
0 comments: