वेडिंग पार्टी में Malaika Arora ने गोल्डेन लहंगा में दिया हॉटनेस का परिचय, वीडियो वायरल
![Malaika Arora in golden lehenga at wedding party Malaika Arora in golden lehenga at wedding party](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh9sm_WAFhB7EQUkwyQgFdCsfY8_s7jmnIOstEgE7KswV6VMA7DnJhjMJQt5rJA63xoVYHSfjh4wo-lsjvn3LqhRYQcC6mJJ_aYZOsQU_mjcmC_c8NLQ1hfTmXUPQVsRRhNMEosdt6tAdWJ0BEEQQcndzKdq8uzRMX5YetiIN5TfsKEN0QZJftRlN0acw/s16000-rw/Malaika%20Arora%20in%20golden%20lehenga%20at%20wedding%20party.webp)
मलाइका अरोड़ा अपनी बॉडी फिटनेस और खूबसूरत अदाओं के लिए काफी जानी जाती है, और यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है यह आए दिन अपनी फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं, मुंबई के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में पूरा बॉलीवुड इकट्ठा हुआ था, वही रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई सारे लव कपल्स भी मौजूद हुए थे, जिनमें से मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर और ऐसे कई अन्य बॉलीवुड कपल इस पार्टी में आए हुए थे सभी बेहद खूबसूरत लाजवाब लग रहे होते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुकेश अंबानी के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर की डीप नेक वाली स्टाइल वाला हुए नजर आए, जिसमें वह काफी ज्यादा बोल्ड और हॉट लग रही होती हैं इसके साथ इन्होंने डायमंड चोकर वाली स्टाइल नेकलेस और सिंपल पोनीटेल किया था, और उन्होंने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फोटोस भी क्लिक करवाएं, और इसके बाद पार्टी में कई और भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जैसे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जैसे अन्य सेलिब्रिटी भी इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए और सभी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए, अंबानी परिवार के रिसेप्शन में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ पहुंची और जहां उन्होंने एक बार फिर अपने जबरदस्त हॉटनेस लुक से सभी को हैरान कर दिया।
मलाइका अरोड़ा का यह लुक इनके फैंस को काफी आश्चर्य कर देने वाले रहा है फैंस इनके इस लुक को देखते ही रह गए, बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल @Bollywood Bai पोस्ट किया गया है, इस बार वीडियो पर अब तक 77 हजार से भी ज्यादा भी जा चुके हैं और वीडियो को कई हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, यूजर्स ने जमकर इनके इस ट्रेडिशनल लुक की तारीफ़ की है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: