
कैटरीना ने पिता के नाम के साथ ही लगाया पिता का सरनेम
कैटरीना कैफ की मां का सुजैन टरकोटे है। वे ब्रिटिश मुल से हैं। मां ने उनका नाम अपने ही सरनेम के साथ रखा था, जो कैटरीना टरकोटे था, लेकिन वे ये बात जानती थी कि उनके भारतीय फैंस उनके सरनेम को ठीक से नहीं बोल पाएंगे। इसलिए उन्होंने अपने नाम से टरकोटे सरनेम को हटा कर अपने पिता के सरनेम यानी कैफ को लगा लिया। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। वहीं कैटरीना के पासपोर्ट पर अभी भी उनके नाम के आगे टरकोटे ही लगा है।
विक्की कौशल से की शादी
कैटरीना कैफ का नाम शुरूआत से ही बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने पिछले साल 2021 दिसंबर में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सात फेरे लिए। दोनों साथ में काफी खुश हैं। दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने हैं, जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: