Also Read

Meena Kumari : एक्ट्रेस ही नहीं शानदार शायरा भी थीं ट्रेजडी क्वीन, पढ़िए उनके चुनिंदा शेर और गजलें

Meena Kumari: हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार मीना कुमारी की 1 अगस्त को जयंती है। मीना कुमारी ने बच

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,302,145

सीरियल किलर शोभराज से जब रणदीप हुड्डा मिलने गए थे जेल, बिकिनी किलर ने पूछा था ये सवाल

सीरियल किलर शोभराज से जब रणदीप हुड्डा मिलने गए थे जेल, बिकिनी किलर ने पूछा था ये सवाल

<-- ADVERTISEMENT -->






When Randeep Hooda went to jail to meet serial killer Sobhraj

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक दुनिया में 'बिकनी किलर' के नाम से कुख्यात फ्रांसीसी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा कर दिया है। चार्ल्स शोभराज को 19 साल तक जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने कहा कि उसे उम्र के आधार पर रिहा किया गया है। चार्ल्स को 2003 में दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में नेपाल में गिरफ्तार किया गया था। उस पर भारत, थाईलैंड और तुर्की में 20 से अधिक महिलाओं की हत्या का भी आरोप है। चार्ल्स के जीवन पर एक फिल्म और एक वेबसीरीज भी बन चुकी है। फिलहाल चार्ल्स अपनी रिहाई को लेकर सुर्खियों में हैं।

चार्ल्स की भूमिका में थे रणदीप हुड्डा
बता दें, चार्ल्स के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं और चार्ल्स' 2015 में रिलीज हुई थी। उसके इस फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने चार्ल्स की भूमिका निभाई थी। उनके साथ ऋचा चड्ढा भी अहम रोल में नजर आई थीं। रणदीप हुड्डा ने अपनी इस फिल्म के अपने रोल के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी। इसलिए इस फिल्म के दौरान रणदीप जेल गए और खुद चार्ल्स शोभराज से मिले।

चार्ल्स से हुई मुलाकात को लेकर रणदीप ने किया था खुलासा
इतने बड़े अपराधी चार्ल्स शोभराज से मिलना इतना आसान नहीं था, उसके लिए निर्देशक को काफी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। अंत में अनुमति मिली और रणदीप हुड्डा चार्ल्स से मिले। रणदीप हुड्डा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में चार्ल्स से हुई अपनी मुलाकात को लेकर खुलासा किया था। रणदीप ने बताया था कि जब वह चार्ल्स से मिलने गए तो उन्होंने उस दौरान चार्ल्स की तरह ही कपड़े पहने हुए थे। रणदीप को देखकर चार्ल्स दंग रह गया था।

चार्लस ने रणदीप से पूछा ये सवाल
रणदीप ने बताया कि मुलाकात की शुरुआत में दोनों कुछ देर तक खामोश रहे। लेकिन बाद में चार्ल्स ने रणदीप को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात के दौरान चार्ल्स ने रणदीप से एक सवाल पूछा, "आपने इस भूमिका के लिए वास्तव में कैसी तैयारी की?" इस पर रणदीप ने जवाब दिया, "मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है, मैंने आपके कई पुराने वीडियो भी देखे हैं जिनसे मुझे काफी मदद मिली।" हालांकि, फिल्म 'मैं और चार्ल्स' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। मगर रणदीप हुड्डा के अभिनय की लोगों ने खूब प्रशंसा की थी।

फ्रांस का रहने वाला है शोभराज
बता दें, 78 साल का शोभराज फ्रांस का नागरिक है। 1970 और 1980 के दशक में उसने कई हत्याएं की। शोभराज पर पूरे एशिया में 20 से ज्यादा लोगों की हत्याओं का आरोप है। कहा जा रहा है कि उसने लूट के इरादों से इन वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी पीड़ितों के खाने-पीने में नशीली चीज मिलाकर अपने मंसूबे पूरे करता था।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.