इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। लेकिन प्रचार के दौरान बंगालियों को लेकर की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर वह विवादों में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है।
लोगों को संबोधित करने के दौरान अभिनेता कुछ ऐसा बोल गए कि जनता भड़क गई और उनकी आलोचना करने लगी। अब उनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज हो चुका है।
पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के नेता महम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ कोलकाता के तलतला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
हालांकि विवाद फैलता देख परेश रावल ने माफी मांग ली थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: