Benefits of applying these oils in the navel- नाभि में इन तेलों को लगाने से होते हैं बहुत से फायदे!
जी हां दमकती त्वचा पाने के लिए अगर आप सारे उपाय ट्राई कर चुके हैं तब भी कोई फायदा नहीं हुआ हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे अलग से उपाय बताने जा रहे हैं। जिसको करने से आपकी त्वचा दमकने लगेगी अगर आप हीरोइन की तरह अपनी त्वचा को मुलायम बनाना चाहती हैं तो मक्खन का इस्तेमाल करें।
● त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए गाय के दूध से बना हुआ मक्खन अपनी नाभि पर रात को लगाकर सोएं ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन मक्खन जैसी मुलायम हो जाएगी।
● चेहरे पर निकलने वाले कील मुहासों से परेशान है तो नींम के तेल का इस्तेमाल करें रोज रात को नाभि में नीम का तेल लगा कर सोए।इससे कुछ ही दिनों में चेहरे के कील मुहासे आपसे दूर हो जाएंगे।
● अगर त्वचा का रंग साफ करना है अपने चेहरे को सुधारना है तो बदाम के तेल सबसे ज्यादा अचूक उपाय है।
● रोज रात को अच्छी तरह से नहा लें नाभि में बदाम का तेल लगा कर सो जाएं इससे चेहरे की रंगत निखरती है हर चेहरे पर बहुत ज्यादा चमक आती है।
Post A Comment:
0 comments: