रूपा ने बताया था कि उनके और विनोद के बीच कोई दोस्ती नहीं थी। रूपा गांगुली ने आगे कहा था कि 'महाभारत' में चीर हरण वाले सीन को करने से पहले और उसके बाद भी उन्होंने कभी विनोद कपूर के साथ दोस्ती नहीं की। रूपा को उनके साथ बहुत अजीब लगता था। हालांकि रूपा ने कहा कि वह बहुत अच्छे इंसान थे। दरअसल रूपा द्रौपदी के किरदार में इतना ढल गई थीं, कि असल जिंदगी में भी उनको विनोद कपूर अच्छे नहीं लगते थे। रूपा ने आगे बताया था कि वह तकरीबन दो साल तक द्रौपदी के किरदार से बाहर नहीं निकल पाई थीं।
गौरतलब है कि रूपा ने हिंदी और बंगाली टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया। लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली। निजी जिंदगी की बात करें तो बता दें कि 1992 में रूपा गांगुली ने मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की। हालांकि, रूपा गांगुली की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था और 2009 में उनका तलाक हो गया था।
Post A Comment:
0 comments: