Also Read

अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी पर लिखने वाली हैं यह लेखिका, बोली- खटकती है रेखा के सिंदूर की 'रेखा'

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. रेखा 64 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी उनकी

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,328,917

बल्ला थामे जान्हवी कपूर को देख लोगों ने लिए मजे, कहा- 'सॉरी विराट...'

बल्ला थामे जान्हवी कपूर को देख लोगों ने लिए मजे, कहा- 'सॉरी विराट...'

<-- ADVERTISEMENT -->






jhanvi kapoor with cricket bat

जाह्नवी कपूर उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने कम समय में बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। वो बैक-टू-बैक फिल्में कर सबको चौका रही हैं। इस समय अदाकारा के पास काफी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं , जिनकी तैयारी उन्होंने शूरु क दी है।

हाल ही में उनकी मिली रिलीज हुई थी, जिसकी खूब सराहना हुई और अब वो अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की तैयारियों में जुट गई हैं, जिसका सबूत उन्होंने हालिया में शेयर की गई तस्वीर में दिया है।

इस फिल्म में राजकुमार राव भी है। दोनों पहले 'रूही' में साथ काम कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में अदाकारा फिल्म मिली में नजर आई थीं। इसके साथ ही कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

इस लिस्ट में मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. and Mrs. Mahi) भी शामिल है, जिसके लिए जाह्नवी इन दिनों राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी, वरुण के साथ फिल्म बवाल (Bawaal) में नजर आएंगी।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: