बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘राम लखन’, ‘परदेस’, ‘ताल’ और कई कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक और फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने हाल में इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नई एक्टर्स के लिए बड़ा बयान दिया है, जो उन एक्टर्स को नाराज कर सकता है। फिल्ममेकर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान को लेकर नए एक्टर्स के फैंस उनकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं। सुभाष घई ने हाल में इंडस्ट्री में आए बदलावों पर बात की। उनका कहना है कि 'जब से इंडस्ट्री का नाम बॉलीवुड पड़ा है तभी से सारी प्रॉब्लम शुरू हुई है'। इतना ही नहीं निर्देशक का कहना है कि 'अब ज्यादातर स्टार्स का झुकाव हॉलीवुड की तरफ बढ़ता जा रहा है। पहले वो बॉलीवुड के लिए मेहनत किया करते थे'।
साथ ही सुभाष घई ने आगे कहा कि 'उन्हें लगता है कि वो दो चार फिल्में करके बिग ब्रांड बन चुके हैं'। घई का कहना है कि 'वो लोग साबुन तेल वाले लोग, जो अपनी शूटिंग छोड़ कर टीवी ऐड्स करने के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं। वो दिन बीत गए जब एक्टर्स को अगर कोई चैलेंजिंग सीन करना होता था तो वो रातभर सो नहीं पाते थे, लेकिन आज के एक्टर्स ऐड्स के लिए फिल्म बीच में छोड़कर भाग जाते हैं। वो शूट के बीच से जाते हैं और फिर एड शूट करके वापस आते हैं'।
यह भी पढ़ें: इन ‘बॉलीवुड फ्रेंड्स’ को Kangana Ranaut ने पहुंचाई चोट!
Post A Comment:
0 comments: