बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इससे पहले सैफ की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हो चुकी है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब वही दर्शक उनको फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म में सैफ माता सीता का अपहरण करने वाले और महाज्ञानी रावण (Ravan) के किरदार में नजर आने वाले हैं, लेकिन उनके इस किरदार को लेकर पूरी फिल्मों और कास्ट को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। हाल में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद लोगों का कहना है कि सैफ किसी भी एंगल से रावण का लुक नहीं देते हैं। फिल्म में वो 'खिलजी' के लुक में नजर आ रहे हैं।
वहीं अगल सैफी अली खान की बात की जाए तो, उनको देखकर लगता नहीं कि उनको इन ट्रोलर्स से कोई खास फर्क पड़ता है, क्योंकि हाल में अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि 'वो महाभारत में भी अपना ड्रीम रोल निभाना चाहते हैं'। हालांकि, उनकी ये बात भी लोगों को काफी बुरी लग सकती है।
एक्टर ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'अगर कोई इसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह बनाता है, तो मैं महाभारत में भी काम करूंगा'। इंटरव्यू के दौरान जब सैफ से महाभारत में उनके ड्रीम रोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं ऐसा नहीं सोचता। मैं सिर्फ वही सोचता हूं जो मुझे पेश किया जाता है। सच कहूं तो मेरे पास कोई मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं है'।
एक्टर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा सोचने का कोई मतलब है. फिरभी मैं जो करना चाहूंगा वह महाभारत में अभिनय करना है, अगर कोई इसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह बनाता है’। इतना ही नहीं एक्टर ने बात करते हुए आगे कहा कि 'वो महाभारत में काम और किरदारों को लेकर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) से बात कर चुके हैं'।
सैफी और अजय साल 1999 में फिल्म 'कच्चे धागे' में साथ नजर आ चुके हैं। सैफ ने बात करते हुए बताया कि 'मैं कच्चे धागे के वक्त से अजय देवगन से इस पर बात करता रहा हूं। अगर संभव हुआ तो हम बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री को साउथ के साथ ले आएंगे। कर्ण मुझे बहुत अपील करते हैं, कई और कैरेक्टर्स भी हैं'।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: