
कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं और मूवी रिव्यू करते हैं। फिल्मों के माध्यम से ये अभिनेताओं पर निशाना साधते हैं। आए दिन ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जमकर आलोचना करते हैं। बीते दिनों केआरके को एक पुराने ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह कुछ दिन जेल में भी रहे थे। वहीं, जेल से बाहर आने के बाद केआरके सोशल मीडिया पर पहले से कम एक्टिव हो गए हैं। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्वीट किया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुझे पहले विश्वास नहीं था, लेकिन अब मुझे यह भी विश्वास हो रहा है कि बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के श्राप का शिकार है। पूरे बॉलीवुड को एक संयुक्त हवन करना चाहिए और भगवान से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्हें भगवान से वादा करना चाहिए कि वे भविष्य में सुशांत और मुझ जैसे बाहरी लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।'
इसी के साथ कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जिसने मुझे जेल में मारने के लिए मेरे खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने की साजिश रची, उसे फिल्में बनाना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि उनकी सभी फिल्में निश्चित रूप से फ्लॉप होने वाली हैं। क्योंकि जनता जाग चुकी है और अब ये पब्लिक क्रिमिनल्स की फिल्में नहीं देखेंगी।'
वहीं इससे पहले केआरके ने करण जौहर को लेकर निशाना साधा था। केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, ‘डियर करण, तुमने पहले अपना फोन नंबर बदला और अब ट्विटर भी छोड़ दिया। तो भविष्य में मैं तुम्हारी फिल्मों की असली रिपोर्ट कैसे दे पाऊंगा। ये ठीक नहीं है ब्रो।'
Post A Comment:
0 comments: