बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई पाकिस्तानी सितारों ने अपने नाम और अभिनय के झंडे गाड़े हैं। भारते की लोगों ने भी उनको खूब प्यार दिया और उनको हिट से लेकर सुपरस्टार तक बना दिया, लेकिन उन स्टार्स के अलावा भी पाकिस्तान में कई एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं, जिनको किसी और इंडस्ट्री को कोई खास दरकार नहीं है। उनके नाम को दुनिया जानती है। उन्होंने पाकिस्तान इंडस्ट्री में रह कर ही अपने दमदार अभिनय से अपना अच्छा-खासा नाम कमाया है। ऐसी ही एक पाकिस्तान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं, जो एक बेहद ही गंभीर बीमारी से जुझ रही हैं, लेकिन इससे उनको कोई खास फर्क नहीं पड़ा। वो अपने अभिनय को हर दिन और गहरा निखारती हैं।
शूट के दौरान दिखना हो गया था बंद! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं ये पाकीस्तानी टॉप एक्ट्रेस
शूट के दौरान दिखना हो गया था बंद! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं ये पाकीस्तानी टॉप एक्ट्रेस
<-- ADVERTISEMENT -->
हम यहां जल्द ही पाकिस्तानी फिल्म 'टिच बटन' (Titch Button) में नजर आने वाली एक्ट्रेस इमान अली (Iman Ali) की बात कर रहे हैं। इमान अली पाकिस्तान इंडस्ट्री की बेहद ही टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) जैसे बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके चलते उनके साथ सेट पर एक हादसा होते-होते रह गया था।
इस बीमारी में किसी भी शख्स को एक साइड से दिखना बंद हो जाता है। साथ ही शरीर नम पड़ पड़ने लगती है। नींद पूरी होने पर भी थकावट रहती है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस के साथ उनकी एक फिल्म 'खुदा के लिए' के सेट पर भी हुआ था, जिसकी शूटिंग के दौरान जब इमान को पता चला कि उन्हें ये बीमारी है तो, ये उनके लिए ये किसी भी बड़े झटके कम नहीं था।
अपनी इस बीमारी के बारे में एक्ट्रेस ने एक इवेंट के दौरान बात भी की थी। साल 2020 में एक्ट्रेस ने अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'साल 2006 में मैं अपने करियर के चरम पर थी। मेरी फोटो हर मैगजीन के कवर पेज पर थी। मुझे शोएब मंसूर की फिल्म में एक रोल ऑफर किया गया था। सब कुछ सही था, लेकिन फिर मल्टीपल स्केलेरोसिस हुआ'।
एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि 'और ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी चुनौती बन गई। लोग नहीं जानते कि मल्टीपल स्केलेरोसिस क्या है? इसके लक्षण क्या हैं? ये कैसा लगता है? और ट्रिगर क्या हैं? इसके साथ रहना बहुत मुश्किल है'। बता दें कि इस बीमारी के अलावा इमान को एक नाम की बीमारी भी है, जिसकी वजह से उनका मुंह कभी पूरा बंद नहीं होता और उनको बोलने में भी दिक्कत होती है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: