Also Read

Shammi Kapoor : 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे शम्मी, प्रपोज कर रख दी थी शर्त

Shammi Kapoor: फेमस अभिनेता शम्मी कपूर को कौन नहीं जानता उनकी एक्टिंग उनकी अदाएं हर किसी को अपनी ओर आर्कषक कर लेती थी 21

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,294,461

हरियाणवी गाने में फतह के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड गाने पर उड़ाया गर्दा, किया जबरदस्त डांस, देख हैरान बॉलीवुड

हरियाणवी गाने में फतह के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड गाने पर उड़ाया गर्दा, किया जबरदस्त डांस, देख हैरान बॉलीवुड

<-- ADVERTISEMENT -->






हरियाणवी गाने में फतह के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड गाने पर उड़ाया गर्दा, किया जबरदस्त डांस, देख हैरान बॉलीवुड

हरियाणवी गाने में फतह के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड गाने पर उड़ाया गर्दा, किया जबरदस्त डांस, देख हैरान बॉलीवुड
आये दिन सोशल मीडिया पर हरियाणवी गानों को सुनना और उस पर डांस करने का के्ज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है,लोगों को हरियाणवी गाने पर डांस करना बहुत पसंद आ रहा है। हरयाणवी डांस का नाम लिया जाता है तो लोगों के जहन में सिर्फ एक ही नाम आता है सपना चौधरी जिसे पूरी दुनिया डांसर के नाम से जानती हैं सपना चौधरी ने अपने डांसिंग इतनी पहचान बना ली है। सपना हरियाणा की मशहूर डांसर है जो अपने डांस और खूबसूरती से किसी को भी अपना दीवाना बना दें,जो स्टेज परफॉर्मेंस करती नजर आती है सपना चौधरी के लटके झटके और उनके जबरदस्त डांस के दीवाने है | हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है,जहां सपना चौधरी के घर में नवरात्रि के पहले दिन के जागरण में वह डांस करती दिखायी दी है।

आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सपना अपने घर के जागरण में घर में मौजूद महिला सदस्यों के साथ झूम-झूम का डांस करती दिख रही है,वीडियो में इस माहौल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जरूर से नवरात्रि के पह दिन के जागरण का डांस वीडियो है। वीडियो में आपको साफ साफ नजर आ रहा है कि माता रानी की मूर्ति नजर आ रही और उनको चुनरी, मिठाई, नारियल इत्यादि सब चढ़ाएं गए हैं और वही कुछ महिलाएं जमीन पर बैठकर ढोल बजाकर गाना गा रही है जहां सपना चौधरी ने हरे रंग के कुर्ता और ब्राउज़र पहने खूबसूरत अंदाज में डांस करती दिख रही है।

उन्होंने अपने सर पर पल्लू रखकर बहू के मान का बखूबी तरीके से पालन किया है सपना का यह बहू वाला रूप देखकर यह कहना उचित नहीं होगा कि वह अपने संस्कार और अपनी संस्कृति से इतनी जुड़ी हुई नजर आ रही है। सपना चौधरी ढोल की थाप पर जबरदस्त डांस करती है, डांस का दूसरा नाम सपना चौधरी जो अपने डांस से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है, सपना कमर पर एक हाथ रख और दूसरे हाथ ऊपर उठाए कमर मटका मटका के बेहतरीन डांस करती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल @TOP HARAYANA पर पोस्ट किया गया है, इस वायरल वीडियो को अब तक 1 मिलियन व्यूज आ चुके और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया जाता है, सपना का यह डांस लोगों को काफी पसंद किया गया है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs fashion

Celebs Oops Moment

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.