
बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी के इस दौर को वो जमकर एन्जॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी उतना ही ध्यान दे रही हैं।
हाल ही में कपल की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज से कुछ दिनों पहले कपल बेबी मून पर भी साथ गया था। वहीं अब इस बीच खबर आ रही है कि सोनी राजदान और नीतू कपूर जल्द ही आलिया के लिए एक बेबी शॉवर होस्ट करने वाली हैं। इस बेबी शॉवर में सिर्फ लड़कियां ही शामिल होंगी।

ऑल 'गर्ल्स बेबी' शॉवर होगी थीम-
फंक्शन में कौन- कौन होगा शामिल-

आलिया कर रही हैं हॉलीवुड में डेब्यू -
ब्रह्मास्त्र के रिलीज के बाद अब आलिया भट्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में भी उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी फिल्म में अहम किरदार में शामिल हैं। इस फिल्म को धर्मेंद्र डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा आलिया हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी। उस फिल्म का नाम है ''हार्ट ऑफ स्टोन'' इस फिल्म के जरिए आलिया, हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करेंगी।
2025 में आएगा ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2-
ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए कहा, "ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 को रिलीज करने का हमारा टारगेट दिसंबर 2025 का है। फिल्म को लेकर हमारा एक टारगेट है। हम फिल्म को बनाना चाहते हैं और आने वाले 3 सालों में रिलीज करने की सोच रहे हैं। यह हमारे लिए मुश्किल समय भी है।" हालांकि अभी तक उन्होंने डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।
Post A Comment:
0 comments: