Also Read

फ्लाइट में प्रपोज, फिर धूमधाम से शादी, अब तलाक…18 साल बाद अलग हुईं फरदीन-नताशा की राहें!

Fardeen Khan: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) कई साल पहले ही फिल्मोें में काम करना छोड़ चुके थे और अपनी पत्नी न

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,328,101

कभी खिसकी ड्रेस तो कभी फोटोग्राफर पर चिल्लाई राखी सावंत, कहा- 'इसकी इजाजत इस्लाम में नहीं'

𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗵𝗲𝗿𝗲👇👇𝘁𝗼 𝗢𝗿𝗱𝗲𝗿 🛒 https://amzn.to/3D21pjB Peeler with container

<-- ADVERTISEMENT -->






जल्द ही राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी का नया गाना रिलीज होने वाला है, लेकिन इससे पहले दोनों का हाल ही में कराया गया फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी का अलग रूप देखने को मिल रहा है। फोटोशूट के दौरान एक ड्रेस से परेशान नजर आ रही हैं, जिसके चलते वो ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बाल बाल बच गईं।

इस फोटोशूट में राखी ने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी। फोटोशूट के दौरान राखी सावंत मेटेलिक गाउन में दिखीं। यह काफी डीप नेक था। वह कैमरा के सामने बार बार गाउन संभालती दिख रही हैं।वह धल्लाते हुए वीडियो में बोल भी रही हैं कि डिजाइनर ने ऐसा ड्रेस भेजा है। शूट के दौरान राखी की यह ड्रेस बार-बार फिसल जा रही हैं जिसे वे बार-बार संभाल कर खुद को ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा रही हैं।

हाल ही मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने इस फोटोशूट को लेकर बात की। इस दौरान उनके साथ आदिल भी थे। राखी ने कहा इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। आदिल हमेशा सही हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। आज डिजाइनर ने पुरानी राखी सावंत जैसे कपड़े लाकर दे दिए। नई राखी सावंत को इन्होंने सुधार दिया है। वहीं आदिल ने कहा मैंने राखी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई बस कपड़ों को लेकर पाबंदी है।

आपको बता दें यह फोटोशूट अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए करवाया है जिसमें वे आदिल के साथ नजर आएंगी। इस वीडियाे सॉन्ग का नाम है 'तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं'। गाने को सिंगल अल्तमश अफरीदी ने गाया है वहीं इसे कंपोज किया है फरीदी आसिफ ने।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.