
शुक्रवार 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी भाषा समेत तमिल, तेलुगू, मलायम और कन्नड़ भाषा में अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बिग बजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) रिलीज हो चुकी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी राय, डिंपल कपाडिया और नागार्जुन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म अपनी ओपनिंग डे से लेकर फिल्म की रिलीज के तीसरी दिन तक 75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म के फ्लॉप होने का दावा किया जा रहा है।
ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने से पीवीआर (PVR) और बाकी इन्वेस्टर्स को 800 करोड़ तक का भारी नुकसान हुआ है। हाल में पीवीआर के सीओ ने इस बारे में सच्चाई बताई है। खास बात ये थी कि सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड के बीच इसके रिलीत से पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि फिल्म की लाखों में एडवांस बुकिंग हुई है। हाल में पीवीआर के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी (Kamal Gianchandani) ने इस बात का खुलासा किया है उनको इस फिल्म से घाटा हुआ है या नहीं?
यह भी पढ़ें: लोगों ने ‘Brahmastra’ को बताया फ्लॉप तो एक्ट्रेस ने ली चुटकी, कहा - 'बहुत पीड़ा हुई जानकर…'
यह भी पढ़ें: Sunny Leone की 'ओह माई घोस्ट' का जारी हुआ भयानक टीजर, इस फिल्म से एक्ट्रेस करेंगी साउथ डेब्यू
Post A Comment:
0 comments: