
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हर तरह के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं, जिसको लेकर उनको अक्सर ही ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है. हाल में स्वरा भास्कर 6वें डॉक्टर टीके रामचंद्रन मेमोरियल में लेक्चर देने के लिए केरल के कोच्ची पहुंची, जहां उन्होंने गुजरात दंगों समेत मौदूजा दौर में फिल्म इंडस्ट्री के हालात पर अपनी बात रखी. स्वरा ने इस बीच मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बीच मौन समझौता होने पर भी बात की, जिसके दौरान वो कहती हैं कि 'फिल्म एक कला है. ये लोगों के मनोरंजन का एक माध्यम है'.
साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि 'मौजूदा समय में इस कला का दुरउपयोग किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नागरिकों के बीच बंटवारे के मसकद से किया जा रहा है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'फिल्मों के जरिए अगल करने वाले विचारों को फैलाने के लिए नागपुर के लोग बतौर टूल इस कला का इस्तेमाल कर रहे हैं'. इसके अलावा स्वरा भास्कर ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि 'मैंने कभी खुद को एक्टिविस्ट के तौर पर पेश करने की कोशिश नहीं की और न ही मैं ऐसा करना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे एक्टिविस्ट के तौर पर पहचाने'.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर ने Ranveer Singh को बताया 'निहायती बेशम इंसान', लोग बोले - 'पैसा की भूख कुछ भी...'
यह भी पढ़ें: लोगों को नहीं पसंद आई Ranbir Kapoor की 'शमशेरा', ट्रोल कर बोले - ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’
Post A Comment:
0 comments: