भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और ओटीटी पर अपना कदम रखने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक्सर के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी खूब नाम कमा लिया है. आज वो अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्मी और राजनैतिक हस्तियां उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं. रवि किशन का जन्म 17 जुलाई, 1969 को बिहार में हुआ था. इसी खास मौके पर आज हम आपको उनके फिल्मों और एक्टर बनने के लंबे और सफल करियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए उनको कड़े संघर्ष को झेलने के साथ-साथ मार भी खानी पड़ी थी.
रवि किशन ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वो हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उनको काफी कुछ करना पड़ा. रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'जब उन्होंने पहली बार अपने पिता के एक्टर बनने के सपने के बारे में बताया तो उन्हें खूब मार पड़ी थी'. रवि किशन ने साल 1991 में सलमान खान (Salman Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली.
Post A Comment:
0 comments: