
बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है, जिसको देखने के बाद फैंस इसके ट्रेलर के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. कैटरीना कैफ इन दिनों लाइमलाइट को लेकर सुर्खियों में आ गई है. बताया जा रहा है कि वो इस समय लाइमलाइट से काफी दूर हैं. कैटरीना को आखिरी बात फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की बर्थडे पार्टी में देखा गया था और इसके बाद उन्होंने अपना लास्ट पोस्ट 28 जून को किया था.
ये पोस्ट कैटरीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' को लेकर किया था. कैटरनी का इस तरह लाइमलाइट से दूर हो जाने पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो सकती है. कैट के पुराने पोस्ट्स पर फैंस कमेंट्स कर उनसे पूछ रहे हैं कि 'आखिर वो लाइमलाइट से दूर क्यों हैं?'
कुछ फैंस का कहना है कि 'शायद वे प्रेग्नेंट हैं और उन्हें आराम की जरूरत है'. वहीं कुछ फैन ने दावा करते हुए कहा कि 'कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने बर्थडे पर इसकी अनाउंसमेंट भी करेंगी'. इसके अलावा कुछ फैंस का मानना है 'वे प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लेकिन हम उन्हें काफी मिस कर रहे हैं'.
यह भी पढ़ें: 'मैं मसीहा को पैगंबर को जन्म दूंगी', फेक बेबी बंप लगाकर बोलीं Rakhi Sawant; यूजर्स लगा रहे क्लास
बता दें कि कैटरीना कैफ ने पिछले साल 2020 में एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा में शादी की थी. शादी के दौरान की उनकी कई खूबसूरत फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके अलावा उनके फैंस ने उनको खूब बधाई भी दी थी.
यह भी पढ़ें: Kirron Kher से लेकर Neha Dhupia तक चंद पैसों के लिए पाकिस्तान काम करने चले गए थे ये 'भारतीय सितारे'
Post A Comment:
0 comments: