
ऋचा चड्ढा ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा,”रुपया भी कहता होगा,अभी तो हमें और जलील होना है। एक के बाद एक जलालत पर जलालत। सेंचुरी मारो रुपये। शाबाश।”
ऋचा को फिल्म फुकरे में भोली पंजाबन किरदार के लिए खूब सराहना मिली थी। अब को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर उनका भोली पंजाबन वाला रूप देखने को मिलेगा। इसके बाद वह 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' टाइटल से बन रही फिल्म में भी नजर आएंगी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: