
शो के दौरान सांमथा ने अपनी पर्सनल लाइफ और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग अपने रिश्ते को लेकर कई बातों का खुलासा किया। शो में करण जौहर ने समांथा प्रभु से सवाल पूछा कि, ‘आपने अभी तक अपने बारे में सबसे वाहियात बात क्या पढ़ी है?’ करण के इस सवाल पर समांथा ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिये हैं। मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि कब इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि मेरे पास कुछ नहीं है।
वहीं करण ने पूछा कि क्या वह अपने एक्स-हस्बैंड के प्रति फ्रेंडली हैं तो एक्ट्रेस ने तुरंत ही करण की खिंचाई कर दी और कहा, 'अब आपकी दूसरों की निजी जिंदगी में न घुसने की पॉलिसी का क्या हुआ?' इस पर करण की बोलती बंद हो जाती है।
इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि 'फिलहाल तो एक-दूसरे के लिए हार्ड फीलिंग्स हैं। मतलब अभी अगर आप हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दो तो आपको नुकीली और तेज धार वाली चीजों को हमसे छुपाना पड़ेगा। अभी तो स्थिति ठीक नहीं है। हो सकता है कि भविष्य में शायद कुछ बदल जाए।'
आपको बता दें करण के इस चैट शो को शुरू होते ही खूब प्यार मिल रहा है। पहले एपिसोड पर ही दर्शकों ने इतना प्यार लुटाया कि सबसे हाइएस्ट व्यूज के साथ शो को टॉप लिस्ट में ऐड कर दिया। करण के शो के सीजन 7 की शुरुआत 7 जुलाई से हो गई है। इस शो को टीवी पर नहीं बल्कि इसे ओटीटी चैनल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: