Also Read

Soni Razdanजब सोनी राजदान के साथ रेप की हुई थी कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोला था वो राज

Soni Razdan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सोनी राजदान का आज जन्मदिन है एक्ट्रेस का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर साल 1

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,298,939

Salman Khan की 'कभी ईद कभी दीलावी' में होगी Palak Tiwari की एंट्री, करेंगी बॉलीवुड डेब्यू!


<-- ADVERTISEMENT -->






सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग के साथ-साथ कभी इसके नाम को लेकर तो कभी इसके स्टार कास्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. वहीं फिल्म की कास्ट के नाम में अब तक कई ऐसे नाम है, जो धीर-धीरे करके सामने आ रहे हैं. फिल्म की सबसे जरूरी जानकारी उसके अंदर की स्टार कास्ट की होती है, जिसको लेकर यहां बात अटकी हुई नजर आ रही है. हर हफ्ते में फिल्म की कास्ट को लेकर एक नया नाम सामने आता है.

कुछ समय पहले फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) नजर आने वाले थे, जिनके फिल्म छोड़ने की बात सामने आई थी. इसके बाद फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के नाम को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि इस फिल्म से वो बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं उनके नाम पर अटकले खत्म नहीं हुई कि अब फिल्म में सलमान खान के साथ श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) नजर आने वाली हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि उनको फिल्म के लिए खुद सलमान खान ने उनको ऑफर दिया है.

यह भी पढ़ें: इस खास शख्स ने करवाया Sidharth Malhotra और Kiara Advani का पैचअप, जल्द होगी शादी?


बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म फरहाद समजी के निर्देशम में बन रही है. फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म भी अलगे साल रिलीज होगी. वहीं अगर पलक की बात करें तो, वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. बता दें कि पलक श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं.

यह भी पढ़ें: Salman Khan को मारने के लिए खरीदी गई थी 4 लाख की राइफल? और भी हुए कई चौंका देने वाले खुलासे


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.