Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर, इन्हीं की दर्दनाक मौत से सभी रहे अंजान


<-- ADVERTISEMENT -->






80 से लेकर 90 दशक में बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो, हीरोइन से ज्यादा ध्यान फिल्म में दिखाए जाने वाले खतरनाक और खूंखार विलेन्स पर दिया जाता था. फिल्म में ऐसे खलनायकों को चुना जाता था, जो असल जिंदगी में लोगों के होश उड़ा सके और उनके मन में खौफा पैदा कर सके. आप भी उन दशकों के खूंखार और भयकंर खलनायाकों को जानते भी होंगे, जैसे गब्बर, मोगेंबो, शाकाल और बिल्ला जैसे कई विलेन रहे हैं, जो आज भी मशहूर हैं, लेकिन इन सभी से ज्यादा डर लोगों के मन में बैठाने वाले एक स्टार रामी रेड्डी (Rami Reddy) का नाम सबसे ऊपर आता है.

उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे विलेन्स का किरादर निभाया है, जो आज भी लोगों के जहन में कहीं न कहीं मौजूद है. रामी रेड्डी के किदारों को कभी किसी दूसरी फिल्म के खलनायकों के साथ जोड़ा नहीं जा सकता, क्योंकि उनके अभिनय में वो झलक नजर आया करती थी, जो लोगों के जहन में उनका डर बैठाने के लिए काफी हुआ करती थी. उनकी एंट्री के साथ सुनाई देने वाला बैकग्राउंड म्यूजकि उनकी एंट्री को और खौफनाक बना देता था. रामी ने कभी कर्नल चिकारा बनकर लोगों को डराया तो कभी अन्ना बनकर हीरो की रातों की नींद को उड़ाया.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने शादी से पहले ही सोच लिए थे बच्चों के नाम, बनना चाहती हैं इतने बच्चों की मां

rami_reddy_1.jpg


आज हम आपको उन्हीं के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. रामी रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित गांव वाल्मीकिपुरम में हुआ था. उनका असली नाम गंगासानी रामी रेड्डी था. रामी रेड्डी ने हैदराबाद में अपनी पढ़ाई की, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो शुरूआत से ही एक पत्रकार हुआ करते थे और उसके पास पत्रकारिता की डिग्री भी थी. रामी को एक्टिंग करना पसंद था. उन्होंने अपनी किस्मत पहले तेलुगू फिल्मों में आजमाई. उनकी फिल्में और करिदार काफी हिट हुए. इसके बाद रामी ने हिंदी फिल्मों में भी काम करना शुरू किया.

rami_reddy_2.jpg


रामी रेड्डी को पहले हिंदी फिल्मों में आम सा किरदार मिला करता था, जिसको कोई नोटिस ही नहीं किया करता था. इसके बाद उनको फिल्मों में विलेन का किरदार मिलना शुरू हुआ, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया और विलेन के किरदार में रेड्डी इंडस्ट्री पर छा गए. इतना ही नहीं रामी रेड्डी के बारे में कहा जाता था कि 'वे भले ही फिल्मों में विलेन बनते हो, लेकिन असल जिंदगी में एक्टर काफी नर्म दिल और सुलझे हुए व्यक्ति थे, लेकिन उनके खूंखार विलेन के रोल्स का ऐसा असर था कि लोग रियल लाइफ में भी उनसे डरने लगे थे'. रेड्डी ने अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया.

rami_reddy_3.jpg


रामी रेड्डी का फिल्मी करियर बेहतरीन चल रहा था और उन्हें काम की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनकी जिंदगी में दुखों का पहाड़ तब टूटा जब वो एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि रेड्डी को एक भयंकर लीवर से जुड़ी बीमारी हो गई थी, जिसके चलते वे बेहद ज्यादा बीमार रहने लगे थे. रामी सालों बाद जब एक इवेंट में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पहचान ही नहीं पाए, जिसकी वजह से उनके शरीर में केवल हड्डियां ही दिखने लगी थीं. बीमारी से जूझते हुए साल 2011 में रामी रेड्डी दुनिया को अलविदा कह दिया. सबसे बड़े दुख की बात ये है कि रामी के आखिरी समय में उनसे मिलने फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से अपनी फिल्मों में शर्ट उतारते हैं Salman Khan, इतने सालों बाद खुद खोला राज


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: