
आप सभी को 'हम रहें या ना रहें कल, कल याद आएंगे वो पल...' गाना तो याद ही होगा. साथ ही इस गाने को जिस बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके (KK) ने अपनी दमदार आवाज दी है वो आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके कई बेहतरीन और यादगार गाने हमेशा उनकी याद दिलाएंगे और वो इन्हीं गानों से हमेशा हमे याद आते रहेंगे. खबरों की माने तो बीच मंगलवार उनकी मौत एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई, जिनसे सभी को चौंका दिया. उस दौरान फैंस उनके गानों और सुरों का आनंद ले रहे थे हंस रहे थे, लेकिन वो उनको रुला कर चले गए. इंडस्ट्री में उनकी मौत की खबर से शोक की लहर है.
साथ ही सभी छोटे-बड़े कलाकार उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके ने कई हिट फिल्मों और बड़े स्टार्स को अपने सुरों की आवाज दी है. ऐसे में उनका चले जाना सभी के लिए काफी चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि केके कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में शामिल थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये कोई ऐसी पहली घटना नहीं है, जिसमें लाइव कॉन्सर्ट के दौरान किसी सिंगर की जान गई हो. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अपनी मौत की तारीख जानते थे Sidhu Moose Wala? आखिरी गाने में बताया था दिन

फेमस सिंगर एडवा बशीर की मौत (Singer Edava Bashir)

फेमस सिंगर मुकेश कुमार (Singer Mukesh Kumar)
यह भी पढ़ें: 'अगली गोली किसके नाम की?', Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स को मिल रही आतंकी संगठन की धमकी
Post A Comment:
0 comments: