
KK Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का आकस्मिक निधन हो गया है। कोलकाता में एक कार्यक्रम में केके की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगी। 53 वर्षीय गायक और संगीतकार ने अपने करीब तीन दशक के करियर में बॉलीवुड में कई यादगार गानों को अपनी आवाज़ दी। केके को 'पल' और 'यारों' जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो 1990 के दशक के अंत में किशोरों के बीच बड़े हिट हो गए थे। गायक केके के निधन में बॉलीवुड से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। केके ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। उनके यूं ही अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों काफी दुखी है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
यह भी पढ़ें- बचपन से ही कैटरीना कैफ को नहीं मिला पिता का प्यार, पिता को लेकर कही थी ये इमोशनल बात
Post A Comment:
0 comments: