
अपनी दमदार आवाज और खूंखार अंदाज से बड़े पर्दे से लेकर असल जिंदगी में भी लोगों के अंदर खौफा पैदा करने वाले अपने दौर के सबसे बड़े खलनायक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग और फिल्में आज भी उनकी यादों को ताज रखती हैं. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार से जुड़ा है. उनका ये किस्सा आज भी इंडस्ट्री की गलियों में गुंजता है.
जब ये किस्सा सच में हुआ था तब उसने इंडस्ट्री से लेकर वहां काम करने वाले स्टार्स तक को हिला कर रख दिया था. अमरीश पुरी का ये किस्सा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बताया जाता है कि एक बार अमरीश पुरी ने भली महफिल में गोविंदा को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया था, जिसकी गुंज ने सभी को चौंका कर रख दिया था. ये वाकया एक फिल्म के सेट के दौरान का था. गोविंदा ने अपनी शुरूआत से ही अपने फैंस के साथ-साथ फिल्म निर्देशकों का भी दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: इतनी सी गलती के लिए Shah Rukh Khan ने मांगी माफी, सच्चे जेंटलमैन हैं किंग खान


बताया जाता है कि गोविंदा फिल्म के सेट पर लेट पहुंचे थे जहां अमरीश पुरी काफी देर से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही गोविंदा सेट पर पहुंचे तो दोनों के बीच बहस हो गई. बताया जाता है कि उस दिन गोविंदा को सेट पर सुबह 9 बजे पहुंचना था, लेकिन वे शाम को 6 बजे पहुंचे थे. गोविंदा को सेट पर देखते ही अमरीश पुरी का गुस्से से आग बबूला हो गए. इसी दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. अमरीश खुद पर काबू नहीं रख पाए और सभी के सामने गोविंदा को तमाचा जड़ दिया और तो और उन्हें 'गंदी नाली का कीड़ा' भी कह डाला था.
यह भी पढ़ें: 'दिल पे लिखा नाम मिटा नहीं सकते', Sidhu Moose Wala को ट्रिब्यूट देते हुए नम हुईं Diljit Dosanjh की आंखे
Post A Comment:
0 comments: