
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट को देख आलिया भड़क उठीं जिसमें बताया गया था कि वह लंदन की शूटिंग खत्म कर वापस आएंगी इसके लिए रणबीर कपूर उन्हें लेने जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि आलिया वर्क कमिटमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ने देना चाहती हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग जुलाई से पहले खत्म कर लेंगी।
इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई। एक्ट्रेस ने इसमें लिखा, 'इस बीच हम अभी भी कुछ लोगों के दिमाग में रहते हैं। हम अभी भी किसी पितृसत्तात्मक दुनिया में रहते हैं। अभी कोई देर नहीं हुई है! किसी को किसी को पिक करने की जरूरत नहीं है, मैं एक महिला हूं पार्सल नहीं! मुझे आराम करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि आपके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेशन होगा। यह 2022 है। क्या हम पुरानी सोच से बाहर निकल सकते हैं? अब अगर आप मुझे समय देंगे तो...मेरा शॉट तैयार है।'

आपको बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ गल गैडोट हैं। वहीं रणबीर कपूर जल्द ही 'शमशेरा' के बाद आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार आलिया और रणबीर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। साथ ही ये फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर से सबको चौका दिया। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही हैं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी।
मालूम हो कि आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल महीने में शादी की थी। आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी उनके शादी के दो महीने बाद आई है।
Post A Comment:
0 comments: