
गोविंदा ने इस दौरान बताया कि कैसे इंडस्ट्री में शुरुआत के समय स्वर्गीय दिलीप कुमार ने उन्हें सलाह दी थी, जो उनके काम आई थी।
मैंने उनकी बात तुरंत मान ली और कहा कि आप कह रहे हैं तो छोड़ दूंगा। फिर मैंने किसी से उधार लेकर उन 25 लोगों की साइनिंग अमाउंट वापस की थी।'

गोविंदा ने कहा कि करियर के 14 सालों तक मैं अच्छा कर रहा था, मेरे खिलाफ कोई प्लानिंग नहीं हो रही थी। लेकिन जब मुझे लगा कि लोग मेरे खिलाफ हो गए हैं, मैं इस बारे में कुछ कर नहीं पाया। जो लोग ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र के साथ बड़े होते हैं. वे इन छोटे लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये देखने में बहुत छोटी बात है, मगर है नहीं।
कॉमिडी फिल्मों की भी दिलीप जी से मिली सलाह-
गोविंदा ने बताया, 'यह जो मैं कॉमिडी फिल्में करता हूं, उसके पीछे भी दिलीप साहब की सलाह है। उन्होंने मेरी गंभीर किरदारों को देखकर सलाह देते हुए कहा था कि अब तुम ज्यादातर कॉमिडी फिल्मों में काम करो, ज्यादा खुशहाल रहोगे, स्वस्थ रहोगे। दरअसल वह ज्यादा खुद ऐक्शन फिल्मों को करने के चक्कर में तकलीफ से गुजर रहे थे इसलिए मुझे कहा कि तुम ऐक्शन फिल्मों में काम करना बंद कर दो।
Post A Comment:
0 comments: