Also Read

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो गलतियां जिसने उनके कॅरियर को पीछे धकेल दिया, वरना आज वह बॉलीवुड के शिखर पर होती...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की इरुवर से ही एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा साबित की है। दो दशक से भी अध

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,306,464

इस एक्ट्रेस की याद में खुद को सिगरेट से दागा करते थे Raj Kapoor, प्यार में रात भर रोते थे एक्टर!


<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जिनकी फिल्मों में काम करने वाले कलाकार अपने दर्शकों को असल जिंदगी में प्यार करना सिखाते हैं, लेकिन कोई भी दर्शक ये नहीं जानता है कि जो एक्टर और एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे पर आपको प्यार करना करना सिखाते हैं उनकी खुद की मोहब्बत अक्सर ही अधूरी रह जाती है. आज हम आपको ऐसे ही दो बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे पर अपने अपने फैंस को प्यार सिखाने के साथ-साथ खुद की लव स्टोरी की भी शुरूआत की, लेकिन उसको कभी मुकमल नहीं बना पाए.

'श्री 420' फिल्म का गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ' तो आप सभी ने सुना होगा. आज भी इस गाने को बेहद पसंद किया जाता है. इस गाने को राज कपूर (Raj Kapoor) और नर्गिस (Nargis) पर फिल्माया गया था, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि इस उस दौर में ये दोनों स्टार्स एक दूसरे पर अपनी जान छिड़कते थे. दोनों में बेइंतहा मोहब्बत थी. इतनी की दोनों शादी के बंधन में बंधने के सपने देखा करते थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. इतना ही नहीं दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता था, जिस फिल्म में दोनों की जोड़ी साथ दिखती वहीं फिल्म हिट हो जाती थी.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की फीस चार्ज करने वाली Deepika Padukone डायलॉग्स बोलने में करती हैं कितनी गलतियां, वीडियो देखकर चल जाएगा पता

raj_kapoor_nargis_love_story_inner_3.jpg

बताया जाता है कि दोनों साथ काम करते-करते एक दूसरे पर फिदा हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच की मुलाकातें बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. खबरे तो ये भी कहती हैं कि नर्गिस, राज कपूर की फिल्मों में पैसा भी लगाने लगीं थीं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे चुके थे. जहां नर्गिस राज कपूरे से शादी के सपने देखने लगती थी, वहीं राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और अपने पत्नी को तलाक नहीं दे पाए. इसी एक वजह के चलते दोनों के रिश्तों में दूरियां आने लगी थी. वहीं राज कपूर से अलग होने के बाद 1958 में नर्गिस ने सुनील दत्त (Sunil Dutt) से शादी कर ली थी.

raj_kapoor_nargis_love_story_inner.jpg

बताया जाता है कि नर्गिस की शादी की खबर सुनकर राज कपूर को काफी गहरा धक्का लगा था, जिसके बाद वो अक्सर रातों में शराब पिया करते थे और नर्गिस को याद करके रोया करते थे. इतना ही नहीं वो नर्गिस की यादों में खुद को सिगरेट से दागते थे, क्योंकि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं होता था कि नर्गिस की शादी हो गई है. बॉलीवुड की इस दुनिया में ऐसे कई किस्से और दफन है, जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि किसके प्यार की कहानी पूरी और किसके प्यार की कहानी हमेशा अधूरी रह गई. ना ही इन रिश्तों में ये कहा जाता सकता है कि किसने किसको धोखा दिया.

यह भी पढ़ें: 'अपने से छोटी उम्र की लड़की से क्यों शादी करना चाहते हैं?', जब Mira Kapoor ने Shahid Kapoor से पूछा था ऐसा सवाल, छोटे भाई को समझ लिया था अपना पति



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.