मुंबई। सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री बद्र बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद बिन फरहान अल सौद ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार से मुलाकात की तस्वीरें रविवार को पोस्ट कीं। मंत्री ने इन अभिनेताओं के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की हैं। उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान से भी मुलाकात की। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कलाकारों को टैग किया और लिखा कि यह मुलाकात एक साथ मिलकर ‘‘साझेदारी के अवसर’’ तलाशने के लिए थी।
सऊदी अरब के मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान समेत भारतीय फिल्म समुदाय के सदस्यों से मुलाकात काफी अच्छी रही और एक साथ मिलकर साझेदारी की संभावनाओं को तलाशा गया।’’ अभी यह पता नहीं चला है कि यह मुलाकात कब और कहां हुई।
गौरतलब है कि शाहरुख अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘‘पठान’’ फिल्म में दिखाई देंगे, जबकि सलमान खान ‘‘टाइगर 3’’ में नजर आएंगे, जो अप्रैल 2023 में रिलीज होगी। हाल में ‘‘बच्चन पांडे’’ में दिखे अक्षय ‘‘पृथ्वीराज’’, ‘‘रक्षा बंधन’’, ‘‘राम सेतु’’ और ‘‘सेल्फी’’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, सैफ ‘‘विक्रम वेधा’’ में दिखायी देंगे, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी हैं।
لقاءات مثمرة مع نجوم بوليوود @iamsrk @BeingSalmanKhan @akshaykumar وسيف خان، استكشفنا خلالها العديد من فرص الشراكة بين السينما السعودية والهندية.#رؤية_السعودية_2030 pic.twitter.com/Itb3RpBkgk
— بدر بن عبدالله بن فرحان آل سعود (@BadrFAlSaud) April 2, 2022
Post A Comment:
0 comments: