बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने रणधीर कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रणबीर ने बताया कि, रणधीर कपूर डिमेंशिया नाम की बिमारी से जूझ रहे हैं। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू मे रणबीर कपूर ने इसका खुलासा किया और कहा कि, मेरे अकंल रणधीर कपूर जो कि, डिमेंशिया के शुरूआती स्टेज से गुजर रहे हैं, फिल्म शर्मा जी नमकीन देखने के बाद मेरे पास आए थे और उन्होंने कहा कि, बताओ अपने पिता को कि वो शानदार हैं, वे कहां हैं, चलो उसे फोन करते हैं। एक्टिंग ने मेडिकल कंडीशन की सारी सीमाओं को पार कर दिया है और कुछ अच्छी कहानियां इसका प्रतीक हैं।
इसे भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रोमांटिक हॉलिडे, यॉट पर राइड एन्जॉय करता नजर आया कपल
रणधीर कपूर ने दिया बयान
रणबीर कपूर के इस बयान को लेकर रणधीर ने कहा कि, वह बिल्कुल ठीक है और उन्हें कोई बीमारी नहीं है। ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान रणधीर ने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं हुआ है और रणबीर की मर्जी, वो जो चाहता है उसे कहने का अधिकार है। ई-टाइम्स ने रणधीर से सवाल करते हुए पूछा कि, रणबीर ने कहा कि शर्माजी नमकीन देखने के बाद आपने ऋषि कपूर के बारे में पूछा और उन्हें फोन करने को कहा था, इस सवाल पर जवाब देते हुए रणधीर ने कहा कि, मैंने यह नहीं कहा। मैं ठीक हूँ। दरअसल, मैं अभी अभी राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं। हम वहां गोवा फेस्टिवल में थे। आपको बता दें कि, राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने अपने दोनों छोटे भाई ऋषि कपूर, राजीव कपूर को खो दिया है। ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। दो साल कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली थी वहीं राजीव कपूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: