छोटे पर्दे पर मशहूर कई सारी अभिनेत्रियों ने अपने करियर को अपने परिवार के लिए अलविदा कह दिया। कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्हें भुला पाना मुश्किल हैं। कई अभिनेत्रियां अपने पति और बच्चों के साथ विदेश सेटल हो गई तो कई ने अपनी शादी और बच्चों के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स की कहानी
सौम्या टंडन
भाभी जी घर पर है फेम सौम्या टंडन इस शो से एक अलग ही पहचान मिल गई थी। अपनी शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लिया था सौम्या टंडन ने। कई सालों तक छोटे पर्दे पर अपनी अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सौम्या टंडन ने बेटी के जन्म के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
अदिति मलिक
‘कुमकुम’ ‘शरत’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे सीरियल कर चुकी अभिनेत्री अदिति अपनी आख़िरी शो ‘धर्मपत्नी’ के बाद से छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया था। अदिति ने शादी के बाद से ही छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया था। मोहित मलिक से शादी के बाद अदिति अपने पति का रेस्टोरेंट और बिज़नेस को संभाला करती हैं।
यह भी पढ़े़ं-साउथ एक्टर यश, विजय देवरकोंडा, राना दुग्गबाती का बियर्ड स्टाइल यूथ को दमदार लुक दे सकते हैं
Post A Comment:
0 comments: