बॉलीवुड स्टार सनी देओल को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है। उन्होंने अपनी फिल्मों से एक अलग पहचान बना ली है। उनकी फिल्मों के डायलॉग लोगों को याद रहते हैं। सनी देओल एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी हर फिल्म रिकॉर्ड बनाती है। सनी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं।
सनी देओल अपने समय के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके है, सनी देओल को बॉलीवुड का मेगास्टार माना जाता है। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के एक बहुत ही सफल एक्टर होने के बाद भी सनी देओल को सिर्फ और सिर्फ उनके काम की वजह से जाना जाता है। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद भी सनी देओल के फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है।
बता दें कि सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ फिल्म ‘बेताब’ से की थी। इसके बाद सनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फ़िल्में दी। इस दौरान उन्होंने काफी पैसा भी कमाया।
यह भी पढ़ें: 'ब्लडी ब्रदर्स' से 'जलसा' तक, मार्च में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये हिंदी फिल्में और शो
Post A Comment:
0 comments: