शादीशुदा जिंदगी में प्यार का होना काफी जरूरी है। हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने जीवनसाथी के साथ कुछ मीठे पल बिताएं। लेकिन काम और व्यस्तता के चलते लोगों के पास इतना समय नहीं है, कि वह अपने पार्टनर के साथ कुछ प्यार भरे पल बिता सकें। आप दिनभर में कितना भा बिजी क्यों ना रहे लेकिन जरूरी है कि रात के समय आप अपने पार्टनर के लिए थोड़ा समय निकालें। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं दिनभर काम करने के बाद व्यक्ति को सोते समय अपने पार्टनर के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। आइए जानते हैं।
काम को बिस्तर पर ना लाएं- आप दिनभर में कितने भी बिजी क्यों ना हो लेकिन रात के समय कोशिश करें कि काम को बेडरूम में लेकर ना आएं। सोते समय आप अपने पार्टनर से कुछ समय प्यार भरी बातें करें। सोते समय आर्थिक समस्याओं पर बात करने से भी बचें।
फोन को रखें साइलेंट- रात के समय बहुत से लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाते हैं। फोन में लोग इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने पार्टनर को भी भूल जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि रात में बिस्तर पर जाने से पहले ही अपने फोन को साइलेंट कर लें।
एक साथ जाएं बिस्तर पर- घर जाने पर आप तय करे कि आप के सारे काम टाइम पर हो यहां तक सोने के लिए एक ही समय पर बिस्तर पर जाएं। ताकि आपको एक साथ काफी टाइम मिल सके। इससे रिश्ते में अंतरंगता और प्यार बनाए रखने में मदद मिलेगी।
बेडरूम को रखें किड-फ्री- जरूरी है कि आप काम, बच्चें और पार्टनर को उनका पूरा समय दें। आप बच्चों को ऑफिस से घर आकर समय दे सकते हैं लेकिन बेडरूम में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ अकेले हों ताकि आप एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकें।
ALSO READ-
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: