Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

मृणाल ठाकुर ट्रेन से कूद कर मरना चाहती थीं, इस वजह से आते थे आत्महत्या करने के ख्याल


<-- ADVERTISEMENT -->






मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में हैं और ये फिल्म पिछले साल ही आने वाले थी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे बाते की हैं, जिसे सुनकर फैंस के होश उड़ हुए हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने डार्क फेज के बारे में बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक दौर था जब वो अपने करियर को लेकर बहुत परेशान थी और डिप्रेशन में भी चली गई थी, साथ ही उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल आते थे। बता दें कि मृणाल ठाकुर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहतीं ये खामोशियां’ से की थी। टीवी पर उनको कुमकुम भाग्य में बुलबुल के किरदार से खूब शोहरत मिली। मृणाल ने 2019 आई सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

मृणाल को होता था खुद पर डाउट

मृणाल ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, "पत्रकारिता सरल विषय नहीं है। आपको बाहर से भले अच्छा लगता हो, लेकिन इस फील्ड में अंदर से बहुत मेहनत करनी पड़ती है। मैं क्रिएटिव पर्सन हूं। मैं स्क्रिप्ट नहीं लिख सकती। मुझे पढ़ना पसंद नहीं था। इसके चलते मुझे खुद पर डाउट हो गया। मैं अपनी फैमिली से दूर रहती थी। मैं 17 साल की थी और मुंबई में अकेली रहती थी। मुझे हर चीज का हिसाब रखना पड़ता था। मेरे पिताजी बैंकर हैं तो अगर मैं अकाउंट से 500 रुपए भी निकालती थी तो उन्हें पता चल जाता था।"

यह भी पढ़ें-जब बिना वीज़ा के राज कपूर पहुंच गए रूस, फिर वहां की सरकार और लोगों ने उनके साथ जो किया उससे वो हो गए हैरान



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: