
इन साउथ एक्टर्स को हिंदी में कौन देता है अपनी आवाज?
हाल के दिनों में साउथ की फिल्मों का क्रेज इतना बढ़ा है कि नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों को हिंदी भाषा में भी पेश किया है। और आपको यकीन नहीं होगा कि उन फिल्मों को दर्शकों का बहुत ही तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है।
फिल्म 'बाहुबली' से लेकर पुष्पा तक की बात करें, तो इस फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस को दमदार बनाने में मदद उन लोगों ने की है जिन लोगों ने इस फिल्म और कलाकारों को अपनी आवाज दी है। कई बार आपके जेहन में ये सवाल जरूर आता होगा कि इनकी डबिंग कौन करता है। आज हम साउथ के सुपरस्टार का जिक्र करेंगे और बताएंगे कि उनकी डबिंग कौन करता है, और बताएंगे उन आर्टिस्ट के बारे में जो साउथ के एक्टर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।

श्रेयस तलपड़े

शरद केलकर
फिल्म 'बाहुबली' को सिर्फ साउथ इंडियन ऑडियंस ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्यार मिला था। हिंदी में रिलीज हुई बाहुबली में प्रभास के किरदार को शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है। शरद केलकर एक बेहतरीन डबिंग आर्टिसट हैं। वो साउथ ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी डब में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। प्रभास की आवाज़ बने शरद केलकर टीवी और फिल्म जगत का एक जाना-माना नाम हैं। जहां, 'सात फेरे', 'उत्तरन' और 'एजेंट राघव' जैसे शो के ज़रिए उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बनाई है। वहीं 'तान्हा जी' और 'लक्ष्मी' जैसी बड़ी फ़िल्मों में अपने एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल भी जीता। अब वो OTT पर भी अपने टैलेंट का सिक्का जमा रहे हैं। 'द फैमिली मैन 2' में उनकी भूमिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संकेत म्हात्रे
संकेत म्हात्रे की गिनती भारत के बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट और डबिंग आर्टिस्ट में होती है। वो साउथ के कईं एक्टर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं। इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर सहित कई साउथ स्टार्स शामिल हैं। आपको बता दें, की सूर्या की जय भीम में भी संकेत ने ही अपनी आवाज दी है। वहीं संकेत कईं इंटरनेशनल प्रोजेक्टस और एनिमेटेड फिल्मों को भी डब कर चुके हैं। यहीं नहीं, संकेत टेलीविजन विज्ञापनों और टेलीविजन पर रेडियो स्पॉट के साथ डिस्कवरी, टीएलसी के शो के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं।

विनोद कुलकर्णी
यह भी पढ़ें: Oscars 2022: भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर में नॉमिनेट

मनोज पांडे
फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास के साथी एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी अपना दम दिखाया था। वहीं हिंदी में राणा दग्गुबाती के किरदार के लिए मनोज पांडे ने अपनी अवाज दी थी। बाहुबली के अलावा भी कईं फिल्मों में मनोज नेराणा दग्गुबाती को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वो हॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में थानोस को अपनी आवाज दे चुके हैं।

राजेश कावा
राजेश कावा भी एक जबरदस्त डबिंग आर्टिस्ट हैं, वो साउथ के सुपरस्टार्स में शुमार विजय और धनुष के लिए डबिंग कर चुके हैं। थंगा मगन, सुपरहीरो शहंशाह, सिंघम 2, लिंगा, तिरुमलाई, और ब्रह्मोत्सवम सहित कई फिल्मों को राजेश अपनी आवाज दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना को लगता था विजय देवरकोंडा से डर, पुष्पा एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Post A Comment:
0 comments: