
तैमूर अली खान और उनके छोटे भाई जेह अली खान अपने मम्मी-पापा के साथ कही घूमने निकलते हैं तो उन्हें पैपराजी उनको स्पॉट कर लेते हैं। ऐसे ही फिल्हाल में दोनों भाई अपने पैरेंटस के साथ घुमने निकले, तो उन्हें पैपराजियों ने स्पॉट कर लिया। उस दौरान नन्हें जेह कैमरे की तरफ टुकुर-टुकुर देखते हुए पाए गए। तो वहीं उनके बड़े भाई यानी तैमूर अली खान पैपराजियों को अपनी खिलौने वाली गन से निशाना साधते हुए तस्वीरों में कैद हो गए।
नन्हें जेह अली खान की ली गई इन तस्वीरों पर हर किसी को प्यार आ जाएगा। इन तस्वीरों से आप अपनी निगाहें हटा ही नहीं पाएंगे। फोटोज में जेह अली खान की क्यूटनेस को देख किसी की भी नजर उनसे नहीं हटेंगी। इन तस्वीरों में जेह अली खान लगातार कैमरे की तरह देखे जा रहे हैं। क्यूट जेह अली खान की नजर कैमरे से हट ही नहीं रही। जेह अली खान के साथ उनके भाई तैमूर अली खान भी वहां मौजूद थे। जो अपने भाई को कैमरे में कैद करते हुए देख मीडिया पर्सन्स की ओर बंदूक तान दी थी। ये तस्वीरें तब की हैं जब तैमूर अली खान अपने मम्मी और पापा और भाई जेह के साथ अपने नाना रणधीर कपूर के घर पर वीकेंड लंच करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़े - 26 जनवरी पर शाहरुख खान फैंस को देंगे बड़ी खुशखबरी
Post A Comment:
0 comments: