
उर्फी जावेद वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स नहीं बल्कि दूसरी चीजों के लिए चर्चा में रहती हैं। हालांकि टीवी पर उन्होंने बेपनाह, मेरी दुर्गा, बड़े भैया की दुल्हनिया, डायन और जीजी जैसे कई शोज में काम किया लेकिन कुछ खास पहचान हासिल नहीं कर पाईं। उनका आखिरी शो बिग बॉस था जिसमें भी वो अपने आप को साबित नहीं कर पाईं, औऱ पहले हफ्ते में ही घर से बेघर हो गईं।
यह भी पढ़ेंः जब पापा Sunny Deol को इस Actress के साथ रोमांटिक होता देख रो पड़े थे Karan
इतना ही नहीं वो कहती हैं कि अगर वो अपने पूरे शरीर पर भी मेरे नाम के टैटू करा लेता, तब भी मैं उसके पास वापस नहीं जाती। उन्होंने ये भी कन्फेस किया कि पारस ने ब्रेकअप के बाद कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी रिस्पॉन्स नहीं दिया औऱ फिर कुछ वक्त के बाद वो दूसरे रिलेशनशिप की ओर बढ़ गए।
यह भी पढ़ेंः सामने आ गईं Ankita और ब्वॉयफ्रेंड Vicky Jain की शादी रस्म की पहली तस्वीरें, यहां देखें
बता दें कि बिग बॉस से निकलने के बाद से ही उर्फी जावेद सुर्खियों में हैं। दरअसल वो अपने अजीबो-गरीब स्टाइल के चलते चर्चा में रहती हैं। कई बार उनको अतरंगी कपड़ों में स्पॉट किया गया है। अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर वो आए दिन ट्रोल होती रहती हैं। कई बार तो मीडिया खुद उनसे पूछ बैठता है कि उनका ये स्टाइल किससे इंस्पायर्ड है।
Post A Comment:
0 comments: