Also Read

Is Rajinikanth Dead or Alive? FACT CHECK

Rajinikanth Death or Alive? Actor-filmmaker Rajinikanth Death News | Rajinikanth death rumors are false, says familyIs R

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,348,494

आखिर क्यों अमिताभ बच्चन और बिल क्लिंटन को अपना दुश्मन मानती थी परवीन बॉबी. दर्ज कराई थी FIR


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली: परवीन बॉबी बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था। परवीन ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्में की थीं। दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो परवीन अमिताभ को अपना दुश्मन मानने लगीं और उन पर एफआईआर दी। आइये जानते हैं।

दरअसल परवीन मानसिक हालत बिगड़ गई थी। जिसके कारण एक समय ऐसा आया था कि वो लोगों से डरने लगी थीं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर बिल क्लिंटन (Bill Clinton) जैसे करीब 34 लोगों पर उन्होंने एफआईआर दर्ज करा दी थी। अपनी इस हालात से अनजान परवीन ने कबीर बेदी (Kabir Bedi) से अपने किस्से शेयर किए थे, जिसके बार में खुद कबीर बेदी ने बताया है।

कबीर बेदी ने अपनी आटोबायोग्राफी में भी परवीन बॉबी के मानसिक बीमारी का जिक्र करते हुए कई बातों का खुलासा किया है। कबीर बेदी ने बताया था कि परवीन बेहद खुली हुई एक्ट्रेस थीं। उस जमाने में लिव-इन में रहना, जींस पहनना और पब्लिक में सिगरेट पीना उनके लिए आम था। कबीर ने बताया है कि परवीन बाबी बचपन से ही परेशान थीं और उन्हें अपने खानदानी पश्तूनी घर में पूर्वजों की आत्माएं दिखती थीं। वो छोटी उम्र से ही वो अपने परिवार से अलग-अलग रहती थीं। इसके अलावा वो खुद को हमेशा से ही असुरक्षित महसूस करती थीं।

कबीर बेदी ने बताया था कि परवीन ने कभी अमिताभ बच्चन संग एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं थी, लेकिन अपने अंतिम दिनों में वो उनसे बहुत खौफ खाने लगीं थीं। डैनी को अमिताभ बच्चन का करीबी दोस्त जानने के बाद ही उन्होंने अपना रिश्ता तोड़ा था। परवीन बॉबी ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में करीब 34 लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज कराई थी। इसमें अभिताभ बच्चन से लेकर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे लोग शामिल थे।

परवीन को इन सभी से डर लगता था और उन्हें अपना दुश्मन मानती थीं, उन्हें लगता था कि ये सारे लोग उन्हें जान से मार देंगे। अपनी बीमारी के कारण करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाली परवीन बॉबी को एकांत में रहने लगीं थीं। ज्यादा लोगों को देखकर उन्हें अपनी जान का खतरा होने लगता था। परवीन को दरवाजे और फोन की घंटी बजने से भी डर लगने लगा था।



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: