नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक्ट्रेस काजोल और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan and Kajol) की जोड़ी लोगों की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। फिल्मों में इन दोनों की केमिस्ट्री जितनी कमाल नजर आती है। वहीं, रियल में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। कभी-कभी तो शाहरुख और काजोल की फिल्में देखने के बाद लोग दोनों को पति-पत्नी समझने लगते थे।
ऐसे में एक बार काजोल से एक फैन ने ये सवाल भी किया था कि अगर अजय देवगन नहीं होते तो, क्या वो शाहरुख खान से शादी करतीं। इस सवाल का जबाव काजोल ने बड़ा ही जबरदस्त दिया था। आइये जानते हैं इस जबाव के बारे में।
जिंदगी भर के लिए दोस्त
वहीं, एक फैन ने काजोल से शाहरुख खान की दोस्ती को लेकर भी सवाल किया था। फैन ने सवाल में लिखा था कि अपनी और शाहरुख खान की बॉन्डिंग को एक वाक्य में बयां कीजिए। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा था कि जिंदगी भर के लिए दोस्त।
आपको बता दें कि शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती फिल्म ‘बाजीगर’ के सेट पर हुई थी और आज भी दोनों के बीच वो दोस्ती बरकरार है। वहीं, एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख खान एक्ट्रेस से नफरत करते थे। उन्होंने आमिर खान को भी उनके साथ काम न करने क सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी से शादी के बाद बिखर गया धर्मेंद्र का परिवार, पहली पत्नी ने कही थी ये बातें
Post A Comment:
0 comments: