नई दिल्ली: खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड (Bollywood) के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों की जोड़ी और बॉन्डिंग उनके फैंस को बेहद पसंद है। लेकिन दोनों का मिलना इतना आसान नहीं था। ट्विंकल से शादी के लिए अक्षय को बहुत पापड़ बेलने लगे थे। ऐसे में आज हम दोनों की शादी और उनकी सास डिंपल (Dimpal Kapadia) से जुड़े एक किस्से के बारे में बता रहे हैं।
डिंपल ट्विंकल से काफी खफा हो गई थीं
बस इस बात को लेकर डिंपल ट्विंकल से काफी खफा हो गई थीं। अक्षय ने भी इस बारे में बताया था कि जब वो ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए मां के पास गए थे तो वे काफी असमंजस की स्थिति में थी और मेरे सामने एक खास शर्त रखी थी।
डिंपल कपाड़िया ने अक्षय को कहा था कि वह पहले ट्विंकल के साथ एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे उसके बाद ही शादी होगी। इसके लिए अक्षय मान गए और वह ट्विंकल के साथ रहने लगे। उन्होंने बताया था कि मां डिंपल उन्हें काफी नोटिस किया करती थीं। इस तरह शादी पहले ट्विंकल और अक्षय एक साल तक साथ रहे और फिर दोनों की शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें: इस फिल्म की शुटिंग के दौरान अगर हो जाती दो सेकंड की देर, तो चली जाती आमिर खान की जान
Post A Comment:
0 comments: