Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जान्हवी कपूर तय कर चुकी हैं अपनी शादी की जगह, इस अंदाज में होगी शादी


<-- ADVERTISEMENT -->






फिल्म धड़क के अलावा जान्हवी कपूर वायुसेना की पहली फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना के बायोपिक में, नेटफ्लिक्स सीरीज घोस्ट तथा दिनेश विजन की रूही में नजर आ चुकीं हैं। अभी जान्हवी वह मुकाम हासिल नहीं कर सकी जिसकी हर अभिनेत्री को तलाश रहती है।

लेकिन जान्हवी का अपनी शादी को लेकर भी पूरा प्लान तैयार है। जिसे जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में साझा किया था। जाह्नवी ने बैचलर पार्टी से लेकर शादी तक की पूरी तैयारी की हुई है। जान्हवी का कहना है कि वह सिंपल और प्यारी शादी चाहती हैं जो 2 दिन में हो जाए।

यह भी पढ़ें जिस पार्टी में जाने से मना कर रहे थे सिद्धांत चतुर्वेदी, उसकी वजह से ही मिली थी गली बॉय, जाने पूरा मामला

जान्हवी ने पीकॉक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बैचलर पार्टी कैप्री मे याच में हो और शादी तिरुपति में। उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी मयलापुर में हो। जान्हवी ने ये भी कहा कि उन्हें रिसेप्शन को लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं है। जान्हवी ने कहा, ‘रिसेप्शन जरूरी होता है क्या? नहीं न तो छोड़िए रिसेप्शन।’

शादी की डेकोरेशन को लेकर जान्हवी ने कहा, ‘शादी की डेकोरेशन ट्रेडिशनल लेकिन सिंपल होगा. मोगरा और मोमबत्तियों से डेकोरेशन होनी चाहिए और 2 दिन में पूरी शादी हो जाए।’

यह भी पढ़ें सोनू सूद को भाई क्यों बुलाती हैं ऐश्वर्या राय़

जान्हवी से पूछा गया कि उनकी ब्राइड्समेड्स कौन होगी तो उन्होंने खुशी और अंशुला कपूर का नाम लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी दोस्त तनिषा का भी नाम लिया। जाह्नवी ने कहा, ‘मेरी शादी में खुशी और पापा इमोशनल हो जाएंगे तो ऐसे में अंशुला दीदी सब संभाल सकती हैं।’

अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर जान्हवी ने कहा, ‘मैं कांजीवरम या पट्टू पावड़ाई साड़ी पहनूंगी और वो गोल्ड की होगी। मेहंदी आउटफिट पिंक कलर का होगा और संगीत का आउटफिट येलो कलर का।’

जान्हवी ने कहा, ‘मेरा पति समझदार होना चाहिए क्योंकि मैं अभी तक ऐसे किसी इंसान से नहीं मिली हूं.’ तो जान्हवी की इन बातों को सुनकर ये तो पता चल गया कि उन्होंने अपनी शादी की पूरी तैयारी कर ली है और अब बस लड़का मिलने की देरी है।

इसके अलावा बात करें जान्हवी के वर्क फ्रंट की तो वे अभी गुड लक जैरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा में कार्तिक आर्यन के साथ दोस्ताना 2 में नजर आने वाली हैं। हाल ही में घोषणा हुई है कि जान्हवी कपूर राजकुमार राव के साथ फिल्म माही में नजर आएँगी। जो एक स्पोर्टस ड्रामा सीरीज होगी।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: