2 नंवबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म जय भीम रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म के दृश्यों पर शुरू हुआ विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। आपको बता दें कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि विशेष जनजाति की कहानी बताती है।
अब हाल ही में वन्नियार संगम के प्रदेश अक्ष्यक्ष ने अभिनेता सूर्या, ज्योतिका, अमेजन प्राइम वीडियो और फिल्म 'जय भीम' के निर्देशक टीजे ग्नानवेल को कानूनी नोटिस भेजा जिसमें उन्होंने मांग की है कि फिल्म के निर्माता समुदाय से माफी मांगें और उन सभी दृश्यों को हटाएं जिन्हें उन्होंने मानहानिकारक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने और एक हफ्ते के भीतर मुआवजे के रूप में 5 करोड़ रुपये देने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर फिल्म के अभिनेता सूर्या के घर पर पुलिस तैनात हो चुकी है क्योंकि फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए लोग अभिनेता को धमकी दे रहे हैं। फिलहाल टी नगर स्थित उनके घर के बाहर पांच पुलिसकर्मी हथियारों के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।
बता दें कि फिल्म में इरुलर समुदाय जनजाति के बारे में दिखाया गया है कि कैसे हिरासत में उन्हें यातनाएं दी जाती थीं। वही दूसरी तरफ फिल्म में हिंदी भाषी लोगों को एक ऐसे सीन से परेशानी हुई जिसमें प्रकाश राज को हिंदी में बोलने के लिए एक आदमी को थप्पड़ मारते दिखाया गया है।
यहीं नहीं भेजे गए नोटिस में एक दृश्य का उल्लेख किया गया है जिसमें जहां अग्नि कुंडम एक कैलेंडर पर दिखाई देता है। दरअसल, अग्नि कुंडम वन्नियारों का प्रतीक है। भेजे गए नोटिस में दावा किया गया है कि निर्मताओं ने जानबूझकर कैलेंडर रखा था। साथ ही साथ राजकन्नू को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मी के चरित्र को जानबूझकर वन्नियार जाति से संबंधित दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस गया ये Actor, सामने आया Video
दूसरी ओर सूर्या ने एक बयान जारी करते हुए अपनी सफाई में कहा है कि उनकी फिल्म और उनका किसी भी व्यक्ति या समुदाय का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। जिसके बाद सूर्या के फैंस ने जय भीम की टीम का सपोर्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और ट्विटर पर #WeStandWithSuriya ट्रेंड करने लगा।
Post A Comment:
0 comments: