नई दिल्ली। Aaradhya Bachchan's school annual function speech video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी (Abhishek and Aishwarya Rai daughter) आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को काफी अच्छी परवरिश दे रहे हैं। बच्चन परिवार की लाडली आराध्या पढ़ने में होशियार होने के साथ सिंगिंग और डांसिंग में भी आगे हैं। उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।
इनमें से एक वीडियो में आराध्या अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में महिला सशक्तिकरण पर स्पीच देती नजर आई थीं। आराध्या की ये स्पीच काफी जोरदार और पावरफुल थी। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे। आप भी सुनिये आराध्या ये की वो स्पीच।
आपको बता दें कि आराध्या स्टेज पर इतना कॉन्फिडेंट देख तमाम लोग उनकी जमकर तारीफें की थीं। लोग आराध्या की तुलना अमिताभ बच्चन और मां ऐश्वर्या बच्चन से करते हैं, जो के इंडस्ट्री के काफी कामयाब सितारों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने इस एक्टर को बताया मोस्ट ब्यूटीफुल मैन, बोले- मैंने हमेशा फॉलो किया
Post A Comment:
0 comments: