नई दिल्ली: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने करियर में हेमा मालिनी ने लगातार कई हिट फिल्में दीं थीं। एक ऐसा दौर भी था जब उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए डायरेक्टरों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती थीं। साल का एक भी दिन ऐसा नहीं होता था जब हेमा मालिनी शूट में व्यस्त न हों।
इसी वजह से उन्हें धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी भी चट मंगली पट ब्याह वाले अंदाज में करनी पड़ी थी और शादी के अगले दिन ही फिल्म के सेट पर सुबह शूट के लिए पहुंच गई थीं। लेकिन सेट पर पहुंचने पर उन्हें मुबारकबाद मिलने की जगह सजा मिली थी। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में।
जान बूझकर नहीं करना चाहती थीं शूट
इसके बाद जब हेमा की दोनों फिल्में परदे पर आईं तो एक तरफ क्रांति सुपरहिट हुई, जबकि जिस फिल्म 'रजिया सुल्तान' को हेमा अपना सारा समय दे रहीं थीं वो फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी के इस वाक्ये को लेकर ऐसा कहा जाता है कि हेमा मालिनी ने जानबूझकर शादी के अगले दिन क्रांति की शूटिंग नहीं की थी, क्योंकि उन्हें उस दिन सफेद साड़ी पहने विधवा वाला हिस्सा शूट करना था और वह शादी के अगले दिन ही सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस ने पहला Kissing सीन देकर मचाया था तहलका, फिर हुआ था ये अंजाम
Post A Comment:
0 comments: