नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Dharmendra and Hema Malini) की जोड़ी लोगों के लिए ऑल टाइम फेवरेट जोड़ी है। जहां धर्मेंद्र और हेमा बड़े फिल्म स्टार हैं। वहीं, दोनों की लव स्टोरी (Dharmendra and Hema Malini Love story) भी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। धर्मेंद्र को एक झलक देखते ही हेमा से प्यार हो गया था। वहीं, हेमा भी धीरे-धीरे धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थीं। ऐसे में एक बार धर्मेंद्र ने सबके सामने शुटिंग के बीच हेमा से पुछ लिया था कि आप मुझसे प्यार करतीं हैं। आइये जानते हैं हेमा ने क्या दिया था जबाव।
मैंने अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया
हेमा मालिनी ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया है कि, “एक दिन हम शूटिंग कर रहे थे और तभी उन्होंने अचानक मुझसे पूछ लिया कि क्या मैं उनसे प्यार करती हूं। मुझे शर्म आ गई थी, ऐसे में मैंने अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया, “मैं केवल उसी से शादी करुंगी, जिससे मैं प्यार करती हूं।
बता दें कि हेमा मालिनी का परिवार उनके और धर्मेंद्र के रिश्ते के सख्त खिलाफ था। एक्ट्रेस का परिवार चाहता था कि उनकी शादी एक्टर जितेंद्र से हो जाए। दोनों चेन्नई में शादी के करने भी वाले थे, लेकिन धर्मेंद्र, जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी को लेकर वहां पहुंच गए थे। इस तरह जहां हेमा और जितेंद्र की शादी होते होते रह गई थी। वहीं, धर्मेंद्र औप हेमा हमेशा के लिए एक हो गए।
यह भी पढ़ें: एक दूसरे की प्यार में पागल थे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित, फिर कैसे हो गए जुदा !
Post A Comment:
0 comments: