Also Read

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट रिजल्ट 01.08.2023

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट रिजल्ट 12.01.2023 Satta Matka Time Bazar Chart Result 12.01.2023 : टाइम बाजार सट्ट

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,321,212

जब मां बनने की बात पर छलका था कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दर्द, कही थी ऐसी बात


<-- ADVERTISEMENT -->






लाफ्टर क्वीन भारती सिंह सभी का खूब मनोरंजन करती हैं। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की खूब फैन फॉलोइंग है। लोगों को उनका कॉमिक अंदाज खूब पसंद आता है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से भारती लोगों का दिल जीत लेती हैं। उनकी कॉमेडी लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देती है। भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फनी वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं। भारती के पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) भी सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है। लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाली भारती सिंह पर कोरोना का क्या असर हुआ है। इसका खुलासा उन्होने खुद डांस रियलिटी शो डांस दिवाने में किया था। सबको हंसाने वाली भारती सिंह शो के दौरान भावुक हो गई थी और सोनू सूद, नोरा फतेही समेत कई लोगों के सामने मां बनने को लेकर ऐसी बात कह दी थी कि सबकी आंखे नम हो गई थी। फिर उनके पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) ने उन्हे संभाला था। 

harsh.jpg

शो में एक परफोर्मेंस में दिखाया जाता है कि लगभग 2 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव हो जाता है, जिसे लाख कोशिशों के बाद भी बचा नहीं पाते हैं। इसके बाद भारती रोते हुए कहती हैं, 'इस बीमारी ने हमें तोड़ दिया है। हम पिछले कुछ वक्त से बेबी प्लान कर रहे हैं, लेकिन ऐसी चीजें देखकर अब मन ही नहीं करता। हम आपस में इसे लेकर कोई बात ही नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि मैं इस तरह से रोना नहीं चाहती।'

भारती सिंह ने आगे कहा कि उनकी मम्‍मी को भी कोविड हो गया था। भारती कहती हैं, 'यह कोरोना इतना रूला रहा है। मेरी खुद की मम्‍मी को कोविड हो गया था। मम्‍मी का फोन आता था कि सामने एक अंकल हैं, जिनकी कोरोना से डेथ हो गई है। वह रोती थीं। मेरे को यह डर था कि मेरे को तो ऐसा फोन नहीं आएगा ना।'

आपको बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) ने इन दिनों अपने वजन कम करने को लेकर सुर्खियो में हैं। पहले से उनका लुक काफी बदल गया है। हाल ही में भारती सिंह ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह पति हर्ष (Harsh Limbachia) के साथ पोज देते नजर आईं। भारती सिंह (Bharti Singh) इन तस्वीरों में काफी स्लिम दिख रही हैं।



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: