Also Read

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result Today

सट्टा किंग दिसावर का रिजल्ट 23.05.2023 | Satta King Desawar Result Today | Satta King Disawar Result Toda

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,288,409

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां, शेयर की पति जीन गुडइनफ के साथ तस्वीर


<-- ADVERTISEMENT -->






मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सरोगेसी के जरिए अपनी जिंदगी में जुड़वां बच्चों का स्वागत किया है। उन्होंने इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया। इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार और रोशनी - जीन, प्रीति, जय और जिया।"

इसे भी पढ़ें: फैंस जिस कपल के प्यार की खाते थे कसमें, वो रिश्ता हुआ खत्म! अलग हुए शॉन मेंडेस और कैमिला कैबेलो

प्रीति जिंटा सरोगेसी की मदद से बनीं दो बच्चों की मां
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बृहस्पतिवार को एलान किया कि वह और उनके पति एवं वित्तीय विश्लेषक जीन गुडएनॉग सरोगेसी के जरिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन गए हैं। जिंटा ने कहा कि उन्होंने अपने नवजात बच्चों का नाम जय और जिया रखा है।
 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार की बेलगाम हुई जुबान, गुस्से में कंगना रनौत को कह दिया नाचनेवाली

 
क्या हैं बच्चों के नाम
अभिनेत्री ने आजकल बड़े पर्दे से दूरी बनायी हुई है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनॉग और जिया जिंटा गुडएनॉग का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और हमारा दिल अपार कृतज्ञता और प्यार से भर गया है।’’ अभिनेत्री ने ‘‘इस अद्भुत सफर का हिस्सा बनने के लिए’’ चिकित्सा कर्मियों और अपनी सरोगेट’’ का भी आभार जताया। एक अन्य ट्वीट में 46 वर्षीय जिंटा ने कहा, ‘‘बहुत सारा प्यार।
 
प्रीति और जीन ने 5 साल पहले की थी शादी 
प्रीति और जीन ने 2016 में एक-दूसरे से शादी की थी और तब से एक्ट्रेस यूएसए में रह रही हैं। ट्विटर पर प्रीति के फीड पर ढेर सारे बधाई संदेश आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति 46 साल की हैं, जब वह सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं।
 
प्रीति के बॉलीवुड में 23 साल पूरे 
प्रीति ने इसी साल अगस्त में बॉलीवुड में 23 शानदार साल पूरे किए। इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर को याद करते हुए उन्होंने लिखा, "फिल्मों के 23 साल अगर आपको इंद्रधनुष का पीछा करने की आदत है तो बारिश में भीगने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि बिना बारिश के जीवन बिना छांव के सूरज की तरह है। आज मैं फिल्मों में 23 साल का जश्न मना रही हूं और मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैं उन सभी लोगों के बारे में सोचकर थोड़ा अभिभूत हूं जिन्होंने मेरी यात्रा में योगदान दिया है। ”
 
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.