नई दिल्ली: साल 1979 में छोटे से रोल से डेब्यू करने वाले एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के नाम सैकड़ों हिट फिल्में हैं। अनिल कपूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, शिल्पा शिट्टी (Shipla Shetty) सहित बॉलीवुड की हर टॉप एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन एक समय था जब हीरो बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का स्पॉट बॉय बनकर काम करना पड़ा था। चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।
बता दें कि अनिल कपूर वो स्टार हैं जिन्होंने एंग्री यंगमैन से लेकर कॉमेडी तक का किरदार पर्दे पर बड़े बखूबी से निभाया। अपनी अदाकारी के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वहीं, अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। वह ऐसे एक्टर हैं जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हजारों-लाखों लोग फिट रहने और एक्सरसाइज करने के लिए उनसे प्रेरित होते हैं।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को कभी गे समझती थीं डिंपल, ट्विंकल से शादी से पहले ऐसा करने की रखी थी शर्त
Post A Comment:
0 comments: